हमारी कोशिश है एक ऐसी दुनिया में रचने बसने की जहाँ सत्य सबका साझा हो; और सभी इसकी अभिव्यक्ति में मित्रवत होकर सकारात्मक संसार की रचना करें।

बुधवार, 31 दिसंबर 2008

वर्ष २००९ शुभ हो.... जय हिन्द !!!

 
 
 
आदरणीय चिठ्ठाकार मित्रों
व सभी
स्नेही स्वजनों को
वर्ष २००९
की हार्दिक शुभ कामनाएं
सादर!
 
(सिद्धार्थ)

11 टिप्‍पणियां:

  1. नया साल आप के जीवन में ढेर सारी नयी खुशियाँ लाए!

    जवाब देंहटाएं
  2. हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।

    कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
    अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
    गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
    आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे
    2.........

    पुरब मे हर रोज नया ,
    सूरज अब हमे उगाना है।
    अघिकारो से कर्तव्यो को,
    ऊचॉ हमे उठाना है।
    ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन,
    के तम का अब अवसान करना है।
    छोडो सहारो पर जीना,
    जिये विचारो पर अपने।
    सही दिशा मे शक्ती नियोजिन,
    करे फले सारे सपने।
    स्वय बनाये राह,
    स्वय ही चरणो को गतिमान करे।


    BLOG NAME:=:
    HEY PRABHU YEH TERA PATH
    URL ADRESS:=:
    http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/

    BLOG NAME:=:
    MY BLOGS
    URL ADRESS:=: http://ctup.blog.co.in

    जवाब देंहटाएं
  3. नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. नया साल नई आशाये नई उमंगें लेकर आपको और प्रसिद्दि ,प्रतिष्टा प्रदान करे .
    Regards

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको भी नया साल मुबारक हो सिद्धार्थ जी...
    जै जै

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. सिद्धार्थ जी, इलाहाबाद में आपसे व परिवार से मिलना सुखद रहा, पांडे जी व रीता भाभी ने भी वहाँ आकर जो सौजन्यता दिखलाई, उसके लिए आप सभी की कृतज्ञ हूँ। आपके परिवार की हृदयग्राही आत्मीयता से सराबोर हूँ। लगा, साहित्य का असली प्रयोजन (सहित भाव) सध गया। आशा है, परस्पर यह आत्मीयता स्थायी हो ।

    बच्चों को स्नेह आशीष व प्यार दें। आप सभी के लिए अनन्त मंगल कामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको व् परिवार को नव वर्ष शुभ हो....

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी हमारे लिए लेखकीय ऊर्जा का स्रोत है। कृपया सार्थक संवाद कायम रखें... सादर!(सिद्धार्थ)