आजकल भारत का चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में पूरी ताकत से लगा हुआ है। प्रशासनिक मशीनरी वोटर लिस्ट की तैयारी से लेकर विविध प्रकार के संसाधनों को जुटाने में लगी है। इसी क्रम में देश के मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान (SVEEP) भी चलाया जा रहा है। तमाम स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाएं, एन.जी.ओ., रंगकर्मी आदि इस कार्य में व्यस्त हैं।
जो नौजवान पहली बार वोटर बने हैं उन्हें हरहाल में पोलिंग बूथ तक आने को तैयार करना है। इसी सिलसिले में कुछ संस्थाओं कि मांग पर मैंने दस साल पहले रायबरेली में लिखे इस इस गीत के दूसरे और तीसरे अंतरे को दुबारा लिखा है। अब यह बिल्कुल नया सा हो गया है। आनंद लीजिए, गुनगुनाइए और पसंद आए तो प्रसारित कीजिए।
मतदाता जागरूकता गीत
(धुन- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की ...)
वोट डालना अच्छा है जी, लगता इसमें दाम नहीं।
वोट डालकर आने से है, अच्छा कोई काम नहीं।।
जागो मतदाता, जागो मतदाता… जागो मतदाता, जागो मतदाता
लोकतंत्र की नींव बनेगी, मतदाता के वोटों से
लोकनीति भी नेक रहेगी, मतदाता के वोटों से
ऊंच-नीच का भेद मिटेगा, जाति-धर्म भी होगा दूर
हरगरीब का क्लेश कटेगा, मतदाता के वोटों से
वोटर के अधिकारों में है, भेद-भाव का नाम नहीं
वोट डालकर आने से है, अच्छा कोई काम नहीं
जागो मतदाता, जागो मतदाता… जागो मतदाता, जागो मतदाता
देशप्रेम की शान दिखाए लंबी लाइन वोटर की
बहुमत की सरकार बनाए लंबी लाइन वोटर की
सत्ता की कुंजी है इसमें कानूनों का उद् गम भी
सबसे बड़ी अदालत है ये लंबी लाइन वोटर की
जिम्मेदारी बहुत बड़ी, अब बिना वोट आराम नहीं
वोट डालकर आने से है, अच्छा कोई काम नहीं
जागो मतदाता, जागो मतदाता… जागो मतदाता, जागो मतदाता
अपनी संसद नयी बनी है भारतवासी हाथों से
फिर सरकार नयी चुननी है भारतवासी हाथों से
लोकतंत्र का धर्म हमें इस दुनिया को समझाना है
अब तकदीर नयी लिखनी है भारतवासी हाथों से
देना है संदेश शांति का इस पर लगे विराम नहीं
वोट डालकर आने से है, अच्छा कोई काम नहीं।।
जागो मतदाता, जागो मतदाता … जागो मतदाता, जागो मतदाता
वोट डालना अच्छा है जी, लगता इसमें दाम नहीं।
वोट डालकर आने से है, अच्छा कोई काम नहीं।।
जागो मतदाता, जागो मतदाता… जागो मतदाता, जागो मतदाता
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ‘सत्यार्थमित्र’