हमारी कोशिश है एक ऐसी दुनिया में रचने बसने की जहाँ सत्य सबका साझा हो; और सभी इसकी अभिव्यक्ति में मित्रवत होकर सकारात्मक संसार की रचना करें।

बुधवार, 28 जून 2023

पेड़ लगाने का आनंद

राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आवास मिलने के बाद इसे हरा-भरा बनाने की कोशिश कर रहा हूँ। साग-सब्जी और फूल-पत्ती उगाने के उपक्रम प्रारम्भ हो चुके हैं जो निराई-गुड़ाई की निरंतरता मांगते हैं। मेरे सहयोगी मोहनलाल इसे बखूबी कर रहे हैं।

इसके साथ ही अहाते में कुछ स्थायी करने की इच्छा व्यक्त करने पर मेरे सहकर्मी सोहन बाबू आज मुझे अम्बाला रोड पर स्थित 'बगिया नर्सरी' नामक पौधशाला में लेकर गये। हमने परिसर में उपलब्ध स्थान को देखते हुए दो आम्रपाली, दो आंवले, एक नीबू और एक अमरूद का पेड़ खरीदा। घर लाकर उसे तत्काल गढ्ढा खोदकर रोप दिया। इस कार्य मे सहयोग स्वरूप बॉबी माली व वाहन चालक जावेद ने भी श्रमदान किया।

May be an image of spring greens and Perilla May be an image of tree and grass

May be an image of Adenium, tree and grass

May be an image of 1 person, tree and grass May be an image of 1 person and tree May be an image of 2 people and tree
May be an image of 1 person, tree and grass May be an image of 1 person, Adenium and grass May be an image of 1 person and tree
May be an image of 1 person and Adenium May be an image of 1 person and tree May be an image of 1 person and tree
May be an image of 1 person May be an image of tree May be an image of grass
May be an image of 1 person and tree May be an image of 1 person May be an image of 1 person and tree
May be an image of 1 person May be an image of 3 people and tree May be an image of 1 person and tree

May be an image of ivy, Perilla, seedlings, tree and text


अब से चार-पाँच साल बाद जो इनका फल चखेगा वो जरूर हमें याद रखेगा। पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करना बहुत सुकून देता है। विश्वास न हो तो आजमा कर देखिए।

(सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी)
www.satyarthmitra.com

1 टिप्पणी:

आपकी टिप्पणी हमारे लिए लेखकीय ऊर्जा का स्रोत है। कृपया सार्थक संवाद कायम रखें... सादर!(सिद्धार्थ)