रायबरेली में #साइकिल_से_सैर
करते हुए मुझे एक गाँव जगदीशपुर के बाहर एक छोटी सी चाय की दुकान के सामने एक
विचित्र शक्ल -सूरत का पेड़ मिला। विचित्र इसलिए कि यह खूब घना और हरा था लेकिन
इसमें एक भी पत्ती नहीं थी। यह बिजली के तारों के मकड़जाल जैसी आकृति लिए बहुत सी
लताओं का पुंज था। हरी,
मुलायम और सफेद दूध से भरी लताएं।
मैंने चाय बना रहे आदमी से
पूछा तो पता चला कि इसे स्थानीय स्तर पर 'थूहर' कहा जाता है। यह त्वचा पर सफेद दाग का बेहतरीन इलाज़ है। उसने बताया कि इसका
दूध लगाने पर एक-दो हफ्ते में दाग गायब हो जाते हैं। यदि कोई इस औषधीय वृक्ष के
बारे में वैज्ञानिक जानकारी साझा कर सके तो मुझे खुशी होगी।
वह जानकारी भी एक उपलब्धि होगी .
जवाब देंहटाएंरोचक जानकारी
जवाब देंहटाएं