हमारी कोशिश है एक ऐसी दुनिया में रचने बसने की जहाँ सत्य सबका साझा हो; और सभी इसकी अभिव्यक्ति में मित्रवत होकर सकारात्मक संसार की रचना करें।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

सालगिरह से निकली नयी राह...

 

ये रही एक माइक्रो-पोस्ट

टूटी-फूटी से हुआ, सपना इक साकार।

भेंट चढ़ा ब्लॉगरी के पूरा इक परिवार॥

आप सबकी शुभकामनाओं की सख़्त जरूरत है।

पुछल्ला:

डॉ. अरविन्द मिश्रा ने आज हमारी जोड़ी की तस्वीर तलाश किया जो थी ही नहीं। नहीं मिली तो किसी जोड़ा-जामा टाइप फोटू की फरमाइश भी कर दिए। हम ठहरे तकनीक से पैदल, सो शादी वाली फोटू यहाँ चेंप न सके। लेकिन एकदम ताजी फोटू भतीजे से खिंचवा ली है। आप भी देखिए :)

परिणय दशाब्दि  (2) (सिद्धार्थ)

23 टिप्‍पणियां:

  1. मुक्त कंठ से स्वागत ,और शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें .

    जवाब देंहटाएं
  2. शादी की सालगिरह मुबारक। घर में दूसरा ब्लाग शुरू होने की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह कितनी अभिनव सोच है सुनहली तारीखों को और भी आभामय ,अविस्मरनीय बनाए रखने की ! परिणय दशाब्दि की बधाई ! वहां भी इफरात में दे दी है हलोर सकते हैं ! हाँ बेइन्तहा गर्मी के चक्कर में पहले तो लगा कि सिद्धार्थ जी इलहाबाद की किसी नयी टूटी फ्रूटी स्पेशलिस्ट आईसक्रीम पार्लर के परिचय पर ले चल रहे हैं -मगर गंतव्य पर पहुच कर तो और भी सुखद आश्चर्य हुआ -आइसक्रीम की तासीर तो बस गर्मी तक ही -मगर इस नए ब्लॉग की तासीर दिक्काल की कितनी असीम संभावनाएं लिए हो सकती है ! बहुत बधाईयाँ ,शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  4. शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें
    regards

    जवाब देंहटाएं
  5. शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें .बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. वैवाहिक वर्षगांठ की आप दोनों को बधाई, शुभकामनायें

    इसी बहाने आपकी सालगिरह को यहाँ जोड़ दिया गया है।

    जवाब देंहटाएं
  7. सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  8. saadi ki saal girah par dher sari subhkamnaye.ek naye blog ka jo upahar aapne diya hai vah lajawab hai.

    जवाब देंहटाएं
  9. मुबारक हो जी - सालगिरह भी और श्रीमती त्रिपाठी का ब्लॉग भी।

    जवाब देंहटाएं
  10. सालगिरह मुबारक ! और हम तो हैं ही साथ.

    जवाब देंहटाएं
  11. 10 दशाब्द तक यों ही मंगलक्षेम बरसता रहे। परिणय वेला की अनन्त शुभाकांक्षाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  12. शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें . श्रीमति जी के ब्लॉग के लिए उनके साथ आपको बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  13. शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  14. नयनाभिराम युगल -युग युगांतर का साथ रहे !

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बधाइयां...और शादी के जोड़े की तस्वीर नहीं छापी सो अच्छा किया।
    उसमें झांकते अजाने भविष्य की चिन्ताओं के कुछ सवाल पढ़ने के बजाए हमें इस तस्वीर में दस साल की मशक्कत के बाद लिखे शांत, सरल, स्थायी जवाब ज्यादा भा रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  16. wishing you a happy,helthy and prosperous marriage anniversary. Happy returns of the day.Keep showering blessing on us by your kalam and by heart.

    जवाब देंहटाएं
  17. Happy returns of the day. keep wrtting on....

    जवाब देंहटाएं
  18. I HAVE LEARNT A LOT FROM YOUR BLOG. CONGRATES ON YOUR MARRIAGE ANNIVERSARY.

    जवाब देंहटाएं
  19. cONGRATES ON THIS AUSPICIOUS DAY. WISH YOU A VERY HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY.

    जवाब देंहटाएं
  20. देर से आये पर दुरूस्‍त आये, कुछ बचा हुआ है ?


    परिणय वर्षगांठ की बहुत बहुत मंगलकामनाऍं

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी हमारे लिए लेखकीय ऊर्जा का स्रोत है। कृपया सार्थक संवाद कायम रखें... सादर!(सिद्धार्थ)