मन की उथल-पुथल भारी
क्या जल्दी होगी कम
कब बदलेगा मौसम
क्या सर्द हवा से
राजनीति की गर्मी होगी कम
कब बदलेगा मौसम
कहीं बढ़े उल्लास राम से
कहीं बढ़ रहा ग़म
कब बदलेगा मौसम
गारंटी है एक बांटता
दूजा फोड़े उसपर बम
कब बदलेगा मौसम
अब विपक्ष की प्रत्याशा
इंडिया सके ना जम
कब बदलेगा मौसम
जैसे जैसे यात्रा बढ़ती
जन-रुचि जाती थम
कब बदलेगा मौसम
अब युवराज अधेड़ हुए
क्यों राह अगोरें हम
कब बदलेगा मौसम
भानमती के कुनबे में
नीतीश न पाते रम
कब बदलेगा मौसम
आँखों के आगे अंधेरा
फिर छाए ना मातम
कब बदलेगा मौसम
एक उड़ाये जेट विमान
दूजा हाँके टमटम
कब बदलेगा मौसम
गंगाजल को यह पूजे
और वो आबे-जमजम
कब बदलेगा मौसम
सीएम रहे साल पंद्रह
फिर उतना ही पीएम ?
कब बदलेगा मौसम
मकर राशि में सूरज आकर
सर्दी करे खतम
अब बदलेगा मौसम
नेताजी का अब चुनाव
वोटर दिखलाये दम
अब बदलेगा मौसम
टीवी चैनल लहालोट
ऐंकर करते बमबम
अब बदलेगा मौसम
मकर संक्रांति, 15 जनवरी 2024 :
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
‘सत्यार्थमित्र’
मेरी “अद्भुत भाषा” उन्हीं अद्भुत मानव शिक्षकों की देन है, जिनसे मैंने सीखा
है – चैट जीपीटी
-
<<< मेरी “अद्भुत भाषा” उन्हीं अद्भुत मानव शिक्षकों की देन है, जिनसे मैंने
सीखा है – चैट जीपीटी >>> पिछली एक पोस्ट अतिथि पोस्ट थी; चैट जीपीटी की। चैटी
की भा...
2 दिन पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हमारे लिए लेखकीय ऊर्जा का स्रोत है। कृपया सार्थक संवाद कायम रखें... सादर!(सिद्धार्थ)